दिमागी शक्ति बढ़ानी हो तो पहनें एजुराइट

एजुराइट (Azurite): मूल्यवान रत्नों की तरह अर्द्ध मूल्यवान रत्न भी बहुत हैं। जिनका इस्तेमाल विभिन्न रोगों के उपचार में होता है। इन्हीं में से एक है एजुराइट, जो कई बीमारियों में असरकारक है –

एजुराइट (azurite) 

एजुराइट
Azurite

Azurite

  • एजुराइट गहरे नीले रंग का ताम्र आधारित नग है, जो मेलाकाइट के पास या उसके साथ मिलता है। एजुराइट नींद, ध्यान साधना, चित्त की स्पष्टता, सृजनात्मकता, मानसिक स्वास्थ्य, स्थिरता, ऊर्जा-प्रवाह को बढ़ाता है। यही नहीं यह थायराइड ग्लैंड, ह्रदय, रक्त संचार प्रणाली, पीयूष ग्रंथि, मस्तिष्क, अस्थि पंजर प्रणाली को भी सुढृण करता है। 
  • और अन्य कोशिकाओं के पुनर्निर्माण में सहायक होता है। अच्छे लाभ के लिए इसे कानों में या गले के पास पहनना चाहिए। इसका असर तुरंत दिखता है। 
  • एजुराइट को गुनगुने पानी में धोना चाहिए, डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा क्योंकि इसकी चमक कम हो जाती है। इसे स्वच्छ पानी में साफ कर खुले में सुखाना चाहिए। एजुराइट की गहरी चमक, ऊर्जा की तरंगों की गति आध्यात्मिकता के क्षेत्र की ओर तेज करती है। 
  • इस नग में एक परिवर्तनकारी क्षमता है, जो संप्रेषण कौशल, अंतर्ज्ञान शक्ति एवं सृजनात्मकता तथा प्रेरणा को बढ़ाती है। इसे ध्यान साधना के दौरान तीसरे नेत्र वाले चक्र पर रखना चाहिए। यह भीतरी अंतर्दृष्टि को खोल देता है। 
  • परीक्षा के लिए अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए यह एक उत्तम नग है। इसको धारण करने से याद करने की शक्ति तेज होती है। क्योंकि यह दिमाग को खोलता है तथा जानकारी एवं अर्जित ज्ञान को बनाए रखने की अधिक क्षमता देता है। 
  • इसे लॉकेट के रूप में गले में धारण किया जा सकता है। इसको पहनने से एकाग्रता आती है और मनोयोग से तैयारी करने में मदद मिलती है। 

एजुराइट के उपचारीय गुण 

  • यकृत, लीवर को उत्तेजना देता है। 
  • नशा दूर करने में सहायक है। 
  • दिमाग एवं स्नायुतंत्र के क्रियाकलापों को उत्तेजित करना है। 
  • थायराइड ग्लैंड की क्रियाशीलता बढ़ाने में सहायक होता है। 

यह भी पढ़े – मेलाकाइट रत्न, सौभाग्य प्रदाता नग है दाना-ए-फिरंग 

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *