Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन, मार्केट में हाहाकार
Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की ख़बर से मार्केट में हाहाकार मचने की संभावना। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल ही में उन्होंने अपनी आकासा एयरलाइन शुरू की है। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता रहा है।
राकेश झुनझुनवाला का निधन
राकेश झुनझुनवाला का संछिप्त परिचय
पूरा नाम (Real Name) | राकेश झुनझुनवाला |
उप नाम (Nickname) | बिग बुल, भारत का वारेन वफ़ेट |
जन्म तारीख (Date of Birth) | 5 जुलाई 1960 |
जन्म स्थान (Birth place) | हैदराबाद – तेलंगाना, भारत |
उम्र (Age ) | 62 वर्ष |
मृत्यु (Death) | 14 अगस्त 2022 |
कॉलेज(College ) | सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई |
विश्वविद्यालय(University ) | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया |
शिक्षा (Education ) | बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट |
व्यवसाय (Profession) | निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट |
राष्ट्रीयता (Nationality ) | भारतीय |
कुल संपत्ति (Net Worth) | $580 करोड़ |
राकेश झुनझुनवाला का परिवार
पिता का नाम (Father’s Name) | राधेश्यामजी झुनझुनवाला |
माता का नाम (Mother’s Name) | उर्मिला झुनझुनवाला |
पत्नी (Wife’s Name ) | रेखा झुनझुनवाला |
बेटे का नाम (Son’s Name) | आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला |
बेटी का नाम (Daughter’s Name) | निष्ठा झुनझुनवाला |
जब शेयर मार्केट के नाम पर पिता ने किया इनकार
राकेश जी ने सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता से कहा कि मैं शेयर बाजार में जाना चाहता हूं। तो इनके पिताजी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया था और यहाँ तक कह दिया था कि ना मैं शेयर बाजार में निवेश के लिए पैसे दूंगा और ना ही आप अपने दोस्तों से शेयर बाजार में निवेश के लिए पैसे लेंगे।
राकेश जी कहते थे कि आप अपनी गलतियों से सब कुछ सीख सकते हैं। उनका कहना था कि मुझे भी अपनी गलतियों की वजह से काफी कुछ सीखने को मिला है। राकेश जी कहते थे कि मैं शेयर बाजार में केवल कंपनियों के प्रमोटरों को दोष नहीं देता, मैं खुद को भी दोष देता हूं। प्रमोटर वह है जिसे मुझे पहचानना है और निवेशकों के लिए निवेश करते समय खुद पर विश्वास करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़े – गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए / गरुड़ पुराण का पाठ कब रखना चाहिए?