ब्लैक फंगस क्या है ? जाने संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय
ब्लैक फंगस क्या है (Black Fungus Kya Hai)? कोविड -19 को मात दे चुके लोगों को हो रहा है ये संक्रमण, जिनको खास ध्यान रखने की जरूरत है। ICMR के मुताबिक, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को, अगर उनमें शुगर लेवल बढ़ जाए, तो ये इंफेक्शन जानलेवा हो जाता है।
Black Fungus क्या है ? जाने संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय
Black Fungus क्या है ?
ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम है म्यूकोर माइकोसिस (Mucormycosis) है। जो Directorate of Medical Education and Research (ICMR) के मुताबिक, एक तरह का यह दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है जो शरीर में ये बहुत तेजी से फैलता है। जो आंखों की रोशनी ख़त्म कर रहा है। इसके गंभीर मामलों में मौत भी हो रही हैं।
ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है ?
. बुखार
. खांसी, खूनी उल्टी
. छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना
. नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव
. धुंधला दिखाई देना, आंखों या नाक के आसपास लाल निशान, चकत्ते या दर्द
. एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन
. मसूड़ों में तेज दर्द, दांतों में ढीलापन महसूस होना
. गाल की हड्डी में दर्द
ब्लैक फंगस से बचाव कैसे करें ?
उपरोक्त लक्षण दिखते ही अतिशीघ्र डॉक्टर से संपर्क करें, इसे एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़े –
- सक्रिय रहें, स्वस्थ रहें । फिटनेस हमेशा देती है, खुशियाँ
- हेलिकॉप्टर पेरेंटिंग क्या है, हेलीकॉप्टर माता-पिता क्या है ?
- जलवायु परिवर्तन के पीक से केवल पांच साल की दूरी पर है, दुनिया – मौसम वैज्ञानिकों की
- हेलिकॉप्टर पेरेंटिंग क्या है, हेलीकॉप्टर माता-पिता क्या है ?
- IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021? बीसीसीआई ने कर दी घोषणा।
- शादी का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है, और ये क्यों जरूरी हैं ?
- आइए जाने, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट क्या है ?