एकादशी के उपाय, इस एकादशी से करें पुण्य अर्जित
एकादशी के उपाय (ekadashi ke upay): एकादशी का व्रत सबसे उत्तम माना गया है। शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन जो व्यक्ति भगवान श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी व्रत और एकादशी के उपाय (ekadashi ke upay) करता है तथा विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके जीवन में धन- धान्य तथा सुख और ऐश्वर्य की कभी कोई कमी नहीं रहती व विष्णु लोक में स्थान प्राप्ति का संयोग बनता है।
(ekadashi ke upay) एकादशी के उपाय
तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा पूरी नहीं होती, इसलिए इस दिन भगवान को तुलसी अवश्य अर्पित करनी चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि एक दिन पहले, शाम होने से पहले ही तुलसी को तोड़ लेना चाहिए, क्योंकि एकादशी को तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए।
एकादशी के दिन वर्जित कार्य
- बाल नहीं काटने / कटवाने चाहिए।
- चावल और साबूदाना खाना वर्जित है।
- एकादशी के दिन सेम (शिंबी) न खाएं, नहीं तो पुत्र का नाश हो जाता है।
यह भी पढ़े – गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए / गरुड़ पुराण का पाठ कब रखना चाहिए?
Ekadashi ke upay – एकादशी के उपाय
एकादशी के दिन किए गए उपायों का बहुत महत्व है। माना जाता है कि एकादशी के उपाय से सभी कष्ट दूर होते हैं, जातक को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की अपार कृपा प्राप्त होती है।
क्योंकि बिना धन सम्पदा के इस संसार में आपकी कोई इज्जत नहीं है, न ही घर में और ना हीं समाज में, धन के संबंध में हमारे धार्मिक शास्त्रों में भी लिखा है कि- “मित्राण्यमित्रतां यान्ति यस्य न स्यु: कपर्दका:”। यानि जिसके पास धन-संपत्ति नहीं रहती, उसके मित्र भी उससे नजरें फेर लेते है।
तो आइये जानते है एकादशी के उपायों के बारे में, जिसे अपनाकर आप अपने अभावों को दूर कर सकते है –
1. माता लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा हेतु
एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल / जल भरकर श्रीहरि विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और जातक पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा होती है।
2. ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए
एकादशी के दिन श्री सूक्त का पाठ करने से माता लक्ष्मी कभी भी उस व्यक्ति का पक्ष नहीं छोड़ती हैं।
3. धन और सुख के लिए
एकादशी के दिन बांसुरी को विष्णु मंदिर/श्री कृष्ण जी के मंदिर में अच्छी तरह से सजाकर उसे अर्पित करना चाहिए।
4. पापों के नाश के लिए
एकादशी के दिन जल में आंवले के रस को डालकर स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति दोनों पक्षों की एकादशी को जल में आंवले का रस डालकर स्नान करता है, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
5. उत्तम संतान के लिए
उत्तम संतान के लिए एकादशी का व्रत रखें, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और ब्राह्मणों को अपनी शक्ति के अनुसार दान कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इससे बच्चा होनहार और काबिल बनता है।
6. सुख-समृद्धि के लिए
एकादशी के दिन केसर मिश्रित दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करने से भगवान जल्दी ही अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं, व्यक्ति को जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है, उसका घर हमेशा धन और अनाज से भरा रहता है।
7. कुंडली में ग्रहों के शुभ फल के लिए
एकादशी के दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना अत्यंत फलदायी होता है, इससे भाग्य चमकता है और कुंडली के ग्रहों के शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं।
8. श्रीहरि विष्णु की कृपा हेतु
एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी की पूजा में केसर, पीली मिठाई, नारियल, गन्ना, आंवला, सिंघाड़ा, लौंग, इलायची, तुलसी और पीले पुष्प आदि अवश्य चढ़ाये।
9. पितरों के आशीर्वाद के लिए
एकादशी के दिन स्नान कर मंदिर जाकर या घर में ही भगवान विष्णु के चित्र के सामने गीता का पाठ करें, इससे पितरों को प्रसन्नता मिलती है व उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा पुण्य का संचय होता है।
10. अक्षय पुण्य के लिए
एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व है। प्रत्येक एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फल, पीले अनाज, पीली मिठाई अर्पित करें, इसके बाद इन सभी चीजों को योग्य ब्राह्मणों / गरीबों को दान करना चाहिए। इस उपाय से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है, कार्यों में वांछित सफलता प्राप्त होती है।
11. धन लाभ के लिए
एकादशी के दिन सात पीली कौड़ियां और सात हल्दी की गांठें पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से भगवान श्री विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी पूर्ण कृपा प्राप्त होती है, धन संपत्ति की कभी कमी नहीं होती है।
12. सुख-समृद्धि के लिए
एकादशी के दिन सुबह 11 रुपये भगवान विष्णु जी की पूजा में रख दें और पूजा के बाद उस धन को अपने धन स्थान पर रख दें, जिससे घर में सुख-समृद्धि की कमी न होती है।
यह भी पढ़े – पूजा पाठ का नियम, जाने नित्य घर में पूजा पाठ कैसे करें ?
इस एकादशी से करें पुण्य अर्जित
- गोदुग्ध से स्नान करने से बल बढ़ता है और दही से स्नान करने से लक्ष्मी की वृद्धि होती है।
- गोमूत्र से स्नान करने से पापों का नाश होता है।
- प्रत्येक एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
- अगर एकादशी के दिन राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।। इस मंत्र के पाठ करें तो विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है।
यह भी पढ़े – सूर्य को जल चढ़ाने का मंत्र । सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही समय और नियम
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Mandnam इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।