घर में धन प्राप्ति के उपाय, सुबह करें हथेली- दर्शन होगा लाभ

घर में धन प्राप्ति के उपाय (Ghar Mein Dhan Prapti Ke Upay): वेद, पुराणों और तंत्र शास्त्रों के अनुसार केवल साधना, भक्ति नहीं है और न ही अपनी समस्याओं और प्रतिकूलताओं से छुटकारा पाने की प्रार्थना करना ही, साधना है। बल्कि पाप, अपराध, शोषण  से बचने, हिंसा, अन्याय, बुराइयों और कर्कशता से बचने के लिए समझदारी एवं ज्ञानपूर्वक प्रयत्न करना, दूसरे का कष्ट दूर करने के लिए निःस्वार्थ पुरुषार्थ करते हुए, परमात्मा से विनीत भावना से साधना करना भक्ति है। 

घर में धन प्राप्ति के उपाय (Ghar Mein Dhan Prapti Ke Upay)

घर में धन प्राप्ति के उपाय
Ghar Mein Dhan Prapti Ke Upay

इसमें टोना-टोटका सर्वथा  अलग विद्या है, जिसमें न मंत्र है और ना ही यंत्र। दरअसल टोना-टोटका तंत्र विज्ञान का ऐसा शब्द है, जिनके माध्यम से हम लाभ या हानि प्राप्त कर सकते हैं। इसी सन्दर्भ में धन लाभ या धन की वृद्धि के लिए टोना-टोटका भी उपयोगी होते हैं। पेश है कुछ टिप्स जिनसे हो सकती है धन वृद्धि- 

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय (Lakshmi Prapti Ke Upay)

  • प्रतिदिन सुबह में हथेली दर्शन करना या शुक्ल पक्ष में बृहस्पतिवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से प्रभु कृपा हो सकती है तथा आपके धन में  वृद्धि भी। 
  • प्रातः सोकर उठने के बाद नियमित अपनी हथेलियों को ध्यानपूर्वक देखना चाहिए और उन्हें तीन बार चूमना सफलता प्राप्त करने के लिए अचूक है सफल टोटका है। इस टोटके को किसी भी शनिवार से शुरू कर सकते हैं। इस टोटके को गुप्त रखें, अन्यथा मनोवांछित फल मिलने में कठिनाई होती है। 
  • संपत्ति में बरकत हेतु किसी भी बृहस्पतिवार को बाजार से जलकुंभी लाएं और उसे पीले कपड़े में लपेटकर लटका दें। इस क्रिया में जलकुंभी को एक बार लटका देने के पश्चात उसे दोबारा छूना निषेध है। स्मरण रखें कि जलकुंभी ठहरे पानी में स्वयं ही उत्पन्न होती है। 
  • मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रोली ले आएं। इन सब वस्तुओं को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या द्रव्य रखने के स्थान पर रख दें। धर्म-लाभ प्राप्त हो जाएगा। इस टोटके को प्रत्येक 6 माह के बाद दोबारा करें। 

पढ़ना जारी रखें

  • शुक्ल पक्ष में बृहस्पतिवार के दिन घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगाजल से धो लें। इसके पश्चात हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। उस पर चने की दाल और थोड़ा सा गुण रख दें। इसके बाद स्वास्तिक को बार-बार न देखें। प्रभु कृपा से आप शीघ्र ही लाभ का अनुभव करेंगे। यह एक शुद्ध एवं सात्विक क्रिया है। 
  • तांबे की लुटिया ढक्कन सहित, चांदी का सर्प-सर्पिनी का जोड़ा, चांदी का एक छोटा-सा पतरा, पूजा वाली पांच छोटी सुपारियां, हल्दी की सात साबुत और साफ गांठ, इन सब वस्तुओं को तांबे की लुटिया में पानी भरकर डाल दें। इसके पश्चात ढक्कन अच्छी तरह बंद कर दें। 
  • अब यह लुटिया मुख्य द्वार के पश्चिम की ओर दबा दें। अगर संभव हो, तो किसी योग्य तांत्रिक या विद्वान पंडित का परामर्श लें, ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। इससे धन-लाभ होता है। 
  • काली बिल्ली की जेर को तिजोरी, व्यापार स्थल या जेब में रखने से जीवन धन-धान्य से पूर्ण होता है। यह प्रयोग मैंने स्वयं समय-समय पर आजमाया है और शत-प्रतिशत ठीक पाया है। 

यह भी पढ़े – घर में लड़ाई झगड़ा रोकने का उपाय, गणेश मंत्र सफल दांपत्य का सूत्र

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।