हाथ की भाग्य रेखा, भाग्य रेखाओं में पढ़िए अपना भविष्य
हाथ की भाग्य रेखा (Hath Ki Bhagya Rekha): हाथ से गया अवसर वापस तो लौट कर नहीं आता, लेकिन हम इस स्थिति में अपने भाग्य को जरूर कोस लेते हैं। अब कारण जो भी रहा हो, दोष तो किस्मत को ही देते हैं। अगर हाथ की रेखाओं की बात करें तो इन रेखाओं में भी भाग्य से जुड़ी बहुत सारी बातें मौजूद हैं, जो व्यक्ति के विषय में बताती हैं। तो जानें, आपकी हथेली की भाग्य रेखा क्या कह रही हैं –
हाथ की भाग्य रेखा (Hath Ki Bhagya Rekha)
भाग्य रेखा की जानकारी
सामुद्रिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं में जीवन से जुड़े कई रहस्य मौजूद हैं। इन्हीं में एक है भाग्य रेखा। जब कोई रेखा हथेली के मूल यानी कलाई के पास (मणिबंध ) से शुरू होकर सीधे मध्यमा अंगुली पर जाकर मिलती हो, तो उसे ही भाग्य रेखा कहते हैं। रेखाओं की बनावट की दृष्टि से भाग्य रेखा लगभग सात प्रकार की होती है और जिनका अलग-अलग प्रभाव होता है। बनावट की दृष्टि से भाग्य रेखा के प्रकार क्रमशः इस प्रकार है।
गहरी रेखा
अगर आपके हाथ में भाग्य रेखा गहरी है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने भाग्य की मदद से पैतृक संपत्ति और विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभ मिलेंगे। आपकी उन्नति में आपके बुजुर्गों का पूरा सहयोग रहेगा। भाग्य हर कदम पर आपका साथ देगा। ऐसे नौकरी पेशा लोग अपने क्षेत्र में खूब तरक्की करते हैं। इस तरह ऐसे जातक का जीवन बेहद सुखमय बीतता है।
कमजोर भाग्य रेखा
इसके विपरीत अगर भाग्य रेखा कमजोर है तो इस बात का संकेत मिलता है कि आपको जीवन में असफलताओं एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आपकी जिंदगी में काफी उथल पुथल होगा। निराशा के बादल छाए रहेंगे, लेकिन अगर आपके हाथ में सूर्य रेखा मजबूत है तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसी प्रकार अन्य रेखाओं एवं पर्वतों के प्रभाव से भी भाग्य रेखा का परिणाम बदल सकता है।
खंडित रेखा
यदि भाग्य रेखा दो भागों में विभाजित हो या टूटकर अंग्रेजी के वाई की तरह दिखे, तो यह जिंदगी में द्वंद्व की स्थिति बनाता है। यानी ऐसे जातक अपना लक्ष्य सही प्रकार से निर्धारित नहीं कर पाते हैं और मन में उठते विचारों से लड़ते रहते हैं। किसी भी काम से पहले ये लोग दुविधा की स्थिति में रहते हैं यानी एक साथ दो-दो नाव की सवारी करते हैं। इस कारण ये जिंदगी में अकसर असफल हो जाते हैं।
आड़ी तिरछी रेखा
आपकी हथेली में भाग्य रेखा अगर आड़ी तिरछी हो तो समझ लीजिए आपकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आने वाला हैं। ऐसे लोगों का जीवन में काफी संघर्ष से भरा होता है और हर काम में बाधाएं आती रहती है। लेकिन मेहनत और लगन के बल पर ऐसे जातक अपने भाग्य का फल प्राप्त कर लेते हैं। हालांकि ऐसे लोगों में भी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है अर्थात् क्या करें क्या न करें वाली स्थिति हो जाती है।
टूटी हुई रेखा
यदि आपकी हथेली में भाग्य रेखा टूटी हुई स्थिति में है, तो जहां पर यह रेखा टूटी है, वहां पर आपको खतरा हो सकता है अर्थात् उस उम्र में आपके साथ कोई न कोई दुर्घटना घट सकती है अथवा आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो उम्र के इस पड़ाव में कुछ भी ऐसा हो सकता है जिससे जीवन पर संकट आ सकता है। आपका यह समय कष्टमय रहेगा।
जंजीरदार रेखा
वहीं अगर भाग्य रेखा जंजीरदार या लहरदार आकृति लिए हुए है तो समझे कि आपके कार्यों में उतार चढ़ाव बना रहेगा, आप सफलता और असफलता के बीच हिचकोले खाते रहेंगे। आपका काम कभी तो आसानी से बन जाएगा तो कभी छोटा-मोटा काम निकलवाने के लिए भी आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इस तरह ऐसे जातक अपने जीवन में संघर्षरत रहते हैं।
अदृश्य रेखा
सामुद्रिक ज्योतिष के अनुसार किसी जातक के हाथ में भाग्य रेखा अदृश्य स्थिति में है तो इसका अर्थ यह नहीं कि उसका भाग्य ठीक नहीं है। इस स्थिति में हथेली की अन्य रेखाओं की गणना की जाती है। इसी आधार पर ज्योतिषी व्यक्ति के सुखमय जीवन के बारे मे बताते हैं। इस तरह जिनकी हथेली में भाग्य रेखा नहीं दिखती हो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हस्तरेखा के अनुसार हाथ की रेखाएं कर्म के प्रभाव से बदलती रहती है।
यह भी पढ़े – हस्त रेखा का ज्ञान, हस्त रेखाएं बताती हैं बोलने का ढंग
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।