केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? कौन बनेगा करोड़पति 2021 कब शुरू होगा ?
केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें (KBC Me Registration Kaise Kare)? क्या आप कौन बनेगा करोड़पति में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है? तो पहले आपको केबीसी देखना पड़ेगा और फिर अमिताभ बच्चन द्वारा कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्नो के जवाब को SonyLIV की वेबसाइट या ऐप पर देना होगा, हालाकि आप इन प्रश्नो का जवाब SMS और IVR के माध्यम से भी दे सकते हैं ।
केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें (KBC Me Registration Kaise Kare)?
महत्वपूर्ण लिंक
– सोनी एप (SonyLIV App) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
– केबीसी आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
– Sonyliv की वेबसाइट/ऐप के माध्यम से केबीसी में पंजीकरण
- Sonyliv की वेबसाइट/ऐप पर जाये
- वहा पर KBC के लिंक पर जाये
- लिंक पर क्लिक करने पर एक पॉप अप आयेगा उसका जवाब दें
- अब एक फॉर्म ओपन होगा वहा अपनी जानकारी भरें और फिर सब्मिट कर दें।
- और उसके बाद सन्देश आएगा -’ आपका केबीसी पंजीकरण पूरा करने के लिए धन्यवाद।’
– एसएमएस (SMS) के माध्यम से केबीसी में रजिस्ट्रेशन
- वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ तथा एयरटेल के सब्सक्राइबर अपना SMS इस नंबर 509093 पर भेजें। हालांकि ये चुनिंदा सर्कल के लिए ही है।
- SMS का प्रारूप – केबीसी बी 22 एम
[ यदि आप उत्तर विकल्प ‘बी ‘ भेजना चाहते हैं, और आप 22 वर्ष और 02 महीने के हैं, और एक पुरुष हैं; तो आपको उपरोक्त की भांति एसएमएस करना होगा] - पूछे गए विशिष्ठ प्रश्नों के जवाब तय समय में देना होता है तथा एसएमएस भेजने का चार्ज Rs. 3 /- लगता है।
– IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) के माध्यम से केबीसी के लिए आवेदन
- IVR के लिए आपको 5052525 डायल करके अपने जवाब देने होंगे
- आप अपने उत्तर विकल्प A , B , C और D के लिए क्रमशः 1 , 2 , 3 और 4 में से एक विकल्प डायल करें।
- फिर आपसे आपकी पसंदीदा भाषा पूछा जायेगा जैसे हिंदी या इंग्लिश।
- फिर आपकी आयु का इनपुट माँगा जायेगा उसे टाइप करें।
- कॉल आपके द्वारा नोट किए गए धन्यवाद या बैक ऑप्शन के साथ समाप्त हो जायेगी।
केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Q 1. कौन बनेगा करोड़पति 2021 कब शुरू होगा ?
Ans. Sony TV पर 23 अगस्त 2021, रात 9:00 से टेलिकास्ट (शुरू) किया जाएगा।
यह भी पढ़े –