जाने कौन सी मित्र राशि हैं, जो हर घड़ी मदद के लिए रहती हैं तैयार?
मित्र राशि (Mitra Rashi): प्राचीन काल से ही मनुष्य, अपने मित्र बनाता आया है और उनसे अपनी मित्रता निभाता भी आया है। और ऐसे कई उदाहरण मिल जायेंगे जिसमें एक मित्र ने दूसरे मित्र की प्राण की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए है। पर आज के बदलते परिवेश में किसी के पास उतना समय नहीं है कि एक अच्छे मित्र की पहचान चंद समय में कर ले। तो आज कुछ बहुत ही सरल विधि के बारे में जानेंगे जिससे हम ये जान पाएंगे कि हमारे सच्चे मित्र कौन है? और वो विधि है ज्योतिष की विधि जिसे ‘मित्र राशि’ कहते है – तो आईये जानते है कि मेरा मित्र मददगार है कि नहीं (Mera Mitra Madadgar Hai Ki Nahi)?
कौन सी मित्र राशि (Mitra Rashi) हैं, जो हर घड़ी मदद के लिए रहती हैं तैयार
मित्र राशि
सर्वप्रथम तो हमें ये पता होना चाहिए कि जिनसे हमारी दोस्ती है वो किस राशि के है? फिर आप नीचे राशियों के बारें में दी गयी जानकारी से ये पता कर लेंगे कि मेरा मित्र मददगार है कि नहीं? वो मुसीबत में आपका साथ निभाएगा या नहीं।
वृष राशि – ज्योतिष के मतानुसार वृष राशि वाले सच्ची दोस्ती निभाना जानते हैं। ये वृष राशि वाले जातक हर परिस्थिति में मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
मिथुन राशि – ज्योतिष के मतानुसार मिथुन राशि के लोग दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, इस राशि के जातक सच्ची मित्रता निभाना जानते हैं। मिथुन राशि वाले हर परिस्थिति में अपने दोस्तों का साथ देते हैं।
कर्क राशि – ज्योतिष के मतानुसार कर्क राशि के लोग बहुत अच्छे दोस्त बनते हैं। अपने दोस्तों का साथ निभाना इन्हें अच्छे से आता है। कर्क राशि के जातक दोस्ती निभाने में पीछे नहीं रहते हैं। इस राशि वाले लोगों के दोस्तों की संख्या भी अधिक होती है।
सिंह राशि – ज्योतिष के मतानुसार सिंह राशि के लोग पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर भी अपने दोस्तों का साथ देते हैं। इस राशि के जातकों के लिए दोस्त काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इस राशि वालों की मिथुन और धनु राशि के जातकों से गहरी दोस्ती होती है।
मकर राशि – ज्योतिष के मतानुसार मकर राशि के जातकों की दोस्ती पर शक नहीं करना चाहिए, मकर राशि के जातक सुख- दुख में हमेशा साथ देते हैं। इस राशि के जातक मित्रता निभाना जानते हैं।
यह भी पढ़े – घर में दरिद्रता आने के कारण, खास उपाय – घर में कभी गरीबी नहीं आएगी
अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।