रुद्राक्ष के फायदे, समृद्धि चाहिए तो शिवलिंग पर चढ़ाएं रुद्राक्ष
रुद्राक्ष के फायदे (Rudraksha ke fayde): रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। इसलिए इसका धार्मिक महत्व भी है। मंत्र जाप करने से लेकर रोगों के निवारण में यह उपयोगी है। साथ ही इसका तंत्र विद्या में भी इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि रुद्राक्ष का तंत्रों में बड़ा योगदान है। यहां रुद्राक्ष के कुछ तांत्रिक प्रयोग दिए जा रहे हैं इसे ध्यान से पढ़े –
रुद्राक्ष के फायदे (Rudraksha ke fayde)
रुद्राक्ष के उपाय
- इसे चंदन की भांति घिसकर माथे पर टीका लगाने से शिव कृपा प्राप्त तो होती ही है साथ ही सिर का दर्द भी शांत होता है।
- ऊपरी शिकायतों वाले रोगी के पूरे शरीर पर चंदन घिस कर मल देने से ऊपरी शिकायतें तत्काल समाप्त हो जाती हैं। इसे हृदय के पास धारण करने से हृदय सशक्त होता है।
- रुद्राक्ष के तांत्रिक विधि से प्रयोग करने पर भूत, प्रेत, पिशाच, चुड़ैल, डायन, नदी, जंगल तथा पहाड़ के देवता का बाधा, पितृ प्रकोप और मानसिक विकार समाप्त होता है।
- रात को सोते समय जो बच्चे चौकते हैं, उन्हें रुद्राक्ष घिसकर पिलाने तथा छाती पर लेप करने से इनका चौकना बंद हो जाता है।
- एक रुद्राक्ष को तथा एक कर्ष सुगन्धरास्ना को कूट पीसकर गाय के दूध के साथ मासिक स्राव के दिनों में प्रारंभ करके लगातार सात दिनों तक खाने से बांझ को भी पुत्र प्राप्त होता है।
रुद्राक्ष के टोटके
- घर की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं रही हो तो 11 मधुरूपेण रुद्राक्ष लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। शिवलिंग पर चढ़ाते हुए कहें कि मेरी दरिद्रता समाप्त हो जाए तथा मेरे घर धन धान्य की वर्षा हो तो निश्चित ही दरिद्रता समाप्त हो जाएगी।
- यदि घर से बीमारी नहीं जा रही हो, तो 11 मधुरूपेण रुद्राक्ष लेकर घर के सारे सदस्यों के ऊपर घुमाकर यदि दक्षिण दिशा की ओर फेंक दिया जाए, तो बीमारी समाप्त हो जाती है।
- यदि 5 मधुरूपेण रुद्राक्ष लेकर भगवती लक्ष्मी को समर्पित कर दूसरे दिन नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।
यह भी पढ़े – आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय, आत्मविश्वास की कमी हो तो करें गायत्री मंत्र का जाप
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।