शिवजी का अभिषेक कैसे करें? राशि अनुरूप सरल मंत्रों से करें शिवजी का अभिषेक
शिवजी का अभिषेक कैसे करें (Shivji Ka Abhishek Kaise Kare)? राशि अनुरूप सरल मंत्रों से करें शिवजी का अभिषेक – सावन महीना बाबा भोले की आराधना के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। इस महीने में बाबा भोले की पूजा और अभिषेक मनोवांछित फल प्रदान करता है। बाबा भोले को प्रसन्न करने के लिए इस माह में तरह तरह के उपाय सुझाए गए है, उनमे से एक उपाय अपनी राशि के अनुरूप सरल मंत्र भी है। जिनसे भगवान शिव का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
शिवजी का अभिषेक कैसे करें (Shivji Ka Abhishek Kaise Kare)?
राशि अनुरूप सरल मंत्रों से करें शिवजी का अभिषेक
बाबा भोले को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में तरह तरह के उपाय सुझाए गए है, उनमे से एक उपाय अपनी राशि के अनुरूप सरल मंत्र भी है। जिनसे भगवान शिव का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। तो आइए, जानें आपकी राशि क्या कहती है –
यह भी पढ़े – शिव साधना के लाभ, शिव साधना के अद्भुत चमत्कार
मेष राशि के जातक
ॐ तेजोनिधये नम: मंत्र का पाठ करें तथा दही से शिवजी का अभिषेक करें।
वृषभ राशि के जातक
ॐ मंगलाय नम: का पाठ करते हुए शक्कर मिश्रित जल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
मिथुन राशि के जातक
ॐ वागीशाय नम: का पाठ करते हुए हल्दी मिश्रित जल से भोलेनाथ का अभिषेक करें।
कर्क राशि के जातक
ॐ महाभुजाय नम: का जप करते हुए बाबा भोले का काले तिल और जल से अभिषेक करें।
सिंह राशि के जातक
ॐ बभ्रवे नम: का जाप करते हुए सौंफ मिश्रित जल से भोलेनाथ को चढ़ाएं।
कन्या राशि के जातक
ॐ जीवाय नम: का जाप करते हुए पीली सरसों जल में मिलाकर शिव को अर्पित करें।
तुला राशि के जातक
ॐ भूमिपुत्राय नम: का जाप करें और जल तथा बिल्वपत्र शिव और पार्वती को चढ़ाएं।
वृश्चिक राशि के जातक
ॐ महिप्रियाय नम: का जप करें और दूध से शिव-पार्वती, गणेश, कार्तिकेय को स्नान कराएं।
धनु राशि के जातक
ॐ सोमयाय नम: का पाठ करें और शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करें।
मकर राशि के जातक
ॐ गंगाधराय नम: का पाठ करें और जल में अक्षत मिला भगवान शिव का अभिषेक करें।
कुंभ राशि के जातक
ॐ भास्कराय नम: का जप करें और गुड़ मिश्रित जल भगवान शिव को अर्पण करें।
मीन राशि के जातक
ॐ भास्कराय नम: के पाठ के साथ हरी इलायची मिश्रित जल से बाबा भोले का अभिषेक करें।
यह भी पढ़े –
- किस दिन किस देवता की पूजा और क्या काम करें ?
- शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे, शिव को अनाज चढ़ाने के लाभ
- शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने का महत्व, शिवलिंग पर मीठा दूध चढ़ाने से क्या फल मिलता है ?
- सावन महीने का महत्व क्या है? क्यों प्रिय है शिव को सावन ?
- महत्व सावन शिव और शमी का। शमी पत्र का महत्व
- तुलसी माहात्म्य श्रवण और तुलसी काष्ठ का महत्व